एटा, दिसम्बर 11 -- राष्ट्रीय हस्तशिल्प सप्ताह का आयोजन ब्लॉक क्षेत्र के गांव नगला बलजीत में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रिंस कुमार ने हैंडीक्राफ्ट के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिल्पकारों के पहचान पत्र बनेंगे। सभी शिल्पकार अपने-अपने आवेदन जमा कर दें। डीबीएस एस आगरा शिल्पकार मोहम्मद नाजिम अंसारी ने लघु उद्योग में हो रही सरकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए लाभ उठाने का आह्वान किया। फाउंडेशन सहायक वित्तीय सलाहकार अभिषेक उपाध्याय ने मुख्यमंत्री युवा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, साइबर फ्रॉड से बचने का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जब भी कोई कॉल, एसएमएस आए तो घबराएं नहीं। उसकी जानकारी राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइ...