जमशेदपुर, जुलाई 14 -- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी बोड़ाम प्रखंड के सुदूर अंधारझोर गांव के शिल्पकारों से मुलाकात करने सोमवार को वहां पहुंचे। मौके पर बीडीओ, सीओ भी मौजूद रहे। इस दौरान उपायुक्त ने ग्रामीणों और शिल्पकारों से मुलाकात कर उनकी कला को जाना, समस्याओं को सुना तथा सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उपायुक्त ने शिल्पकारों से तबला, मांदर, ढोल, मृदंग आदि को बनाने में लगने वाले समय, लागत, निर्माण सामग्री, उपलब्ध बाजार एवं उनके उत्पाद की मांग तथा उत्पाद को मिलने वाले मूल्य की जानकारी ली। करीब 70 परिवारों के गांव अंधारझोर में ग्रामीणों ने कई पीढ़ियों से शिल्पकला को संरक्षित रख रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि लागत के अनुपात में मूल्य नहीं मिलना तथा बाजार की समस्या होने के कारण युवा इस कला को आगे बढ़ाने में उतनी दि...