हरिद्वार, मई 2 -- डीएम कर्मेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि योजना के तहत पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों की पहचान कर उन्हें बेहतर प्रशिक्षण, टूल किट, ऋण सुविधा और डिजिटल लेनदेन की जानकारी दी जाए ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि शिल्पकारों और कारीगरों के उत्पादों को ई-मार्केट से जोड़ा जाए ताकि उन्हें व्यापक बाजार मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि जिस ट्रेड में पंजीकरण कम हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...