श्रावस्ती, जून 5 -- श्रावस्ती। शिल्पकारी प्रशिक्षण के लिए 20 जून तक आवेदन मांगे गए हैं। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया है कि उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड की ओर से संचालित माटीकला कौशल विकास योजना के तहत माटीकला व्यवसाय पर निर्भर व आर्थिक रूप से कमजोर 20 व्यक्तियों को 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण दिया जाएगा। लाभार्थियों का चयन परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी देवीपाटन मण्डल गोण्डा की अध्यक्षता में गठित त्रि-सदस्यीय समिति करेगी। चयनित लाभार्थियों को मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र बहराइच में आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद लाभार्थियों को 250 रुपए प्रतिदिन की दर से 3750 प्रशिक्षु भत्ता भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति 20 जून तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ आधार कार्ड, फोटोग्राफ, राशनकार्ड...