चतरा, जनवरी 23 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। चतरा पुलिस की बच्चों की सूरक्षा के प्रति संवेदनशीलता एवं तत्परता का एक और उदाहरण सामने आया है। सिमरिया थाना क्षेत्र के शिला ओपी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की ईद गांव निवासी नागेश्वर भुईयां का पांच वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार 22 जनवरी की शाम से लापता है। उसके परिवार वाले उसे काफी खोजबीन कर रहे है। देर शाम तक नहीं मिलने की सूचना पर त्वरीत कार्रवाई करते हुए ओपी प्रभारी हरीशचन्द्र तिरवार के द्वारा वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुएआदेशानुसार ओपी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारीयों, पुलिस जवान तथा चौकिदारों की संयुक्त टीम के द्वारा भिन्न-भिन्न दिशा में खोज बिन करना प्रारंभ कर दिया गया। इस क्रम में पीरी जंगल में रोड़ के किनारे शाम के समय में एक बच्चा रोते हुए देखा गया। वह खाली पैर ही सिर्फ गंजी पहने हुए था। उसको दे...