प्रयागराज, जुलाई 3 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने बुधवार को नैनी के तेंदुआवन (वार्ड 8) में दो इंटरलॉकिंग गली, नाली और दो आरसीसी गली नाली का लोकार्पण किया। लोकार्पाण समारोह के लिए लगाए गए शिलापट पर नामों को पढ़ने के बाद लोग चौंक रहे हैं। नगर निगम में भी यह शिलापट चर्चा का विषय बना रहा। शिलापट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा के साथ लोकार्पण करने वाले महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, पार्षद माया देवी का नाम है। इनके साथ पार्षद के प्रतिनिधि के तौर पर डॉ. रमेश कुमार का नाम भी लिखा है। शिलापट पर ऐसे अधिकारी और इंजीनियरों का नाम भी है, जो अब नगर निगम में नहीं हैं। नगर निगम के इंजीनियर और कर्माचारियों का कहना है कि शिलापट पर पहली बार किसी पार्षद प्रतिनिधि का नाम देखा...