बागेश्वर, जुलाई 8 -- बागेश्वर। अखिल भारतीय शहीद, स्वतंत्रता सेनानी परिवार कल्याण महापरिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रह्लदा प्रजापति ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का शिलापट तोड़ने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने 23 प्रदेशों के प्रतिनिधियों की वर्चुअल बैठक में यह बता कही। उन्होंने कहा कि बागेश्वर में महान स्वतंत्रता सेनानी राम सिंह गड़िया के शिला पट्ट को तोड़कर शौचालय में फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। प्रजापति जी ने उत्तराखंड सरकार से ऐसे घिनौने कृत करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही शीघ्र भव्य शिलापट्ट उचित स्थान पर स्थापित करने की मांग की। उन्होंने पूर्व में बिहार राज्य के चेनारी में महान स्वतंत्रता सेनानियों के शिलापट्ट को जेसीबी द्वारा ध्वस्त किए जाने की कार्यवाही ...