पलामू, अगस्त 20 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। देश की स्वतंत्रता में भाग लेने वाले पलामू के स्वतंत्रता सेनानियों के जिला मुख्यालय, प्रखंड और अन्य स्थानों पर बने शिलापट्ट पर अंकित नाम की त्रुटि को सुधारने के लिए मंगलवार को मेदिनीनगर में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों ने संयुक्त रूप से स्वतंत्रता सेनानी यदुवंश सहाय के आवास प्रेस वार्ता किया। सामाजिक कार्यकर्ता शर्मिला वर्मा, सुधीर सहाय, प्रेम प्रकाश भसीन ने कहा कि शिलापट्ट में सुधार करने के लिए जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई है। साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों को उचित सम्मान देते हुए विभिन्न चौक चौराहों का नाम उनके नाम पर रखा जाए। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के सदर ब्लॉक परिसर एवं नगर आयुक्त आवास के बगल में स्थिति शिलापट्ट पर कई क्रांतिकारियों के नामों में त्रुटि है। इसके सुधार के लिए साम...