सिद्धार्थ, अक्टूबर 31 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। शोहरतगढ़ सीएचसी पर नगर पंचायत प्रशासन की ओर से विकास कार्यों का शिलापट्ट लगाया गया था। इस शिलापट्ट में सीएम व नगर विकास मंत्री का नाम सबसे नीचे था। इसका सोशल मीडिया पर विरोध हुआ तो नगर पंचायत प्रशासन ने शिलापट्ट को हटवा दिया है। दरअसल, शोहरतगढ़ नगर पंचायत प्रशासन की ओर से सीएचसी शोहरतगढ़ में वित्तीय वर्ष योजना के अंतर्गत वर्ष 2024-25 व 15वां वित्तीय/ बुनियादी अनुदान राज्य वित्तीय के मद से सीएचसी मुख्य भवन का मरम्मत कार्य, मुख्य भवन में इलेक्ट्रिशियन वर्क, स्लम्बिंग, सिनेटरी वर्क एवं बाउंड्री के निर्माण कार्य का लोकार्पण कराया गया है। इसका शिलापट्ट सीएचसी के भवन में लगा है। शिलापट्ट में डीएम डॉ. राजा गणपति आर की अध्यक्षता में सांसद जगदंबिका पाल, विधायक विनय वर्मा व चेयरमैन उमा अग्रवाल का नाम मोटे-म...