सहरसा, फरवरी 17 -- कहरा, एक संवाददाता। प्रखण्ड कार्यालय के मुख्य द्वार पर शहीदों के सम्मान मे वर्षो पूर्व शिलापट्टा लगाए गए थे। जिसका उद्देश्य स्थानीय शहीदों की याद लोगों के जेहन में बना रहे तथा उनकेप्रति श्रद्धांजलि भी थी। पर लगाए गए शिलापट्ट पर कई के नाम छूटे हुए है तो कई का नाम गलत है। हाल में नगर निगम द्वारा प्रखण्ड कार्यालय जानेवाली सड़क का नामांकरण 1942 के अमर शहीद पुलकित कामत पथ के रूप मे किया गया है। बता दें कि 1942 के भारत छोड़ो संग्राम मे प्रखण्ड क्षेत्र के 5 आंदोलन कारी शहीद हुए थे। जिसमें बनगांव के पुलकित कामत, हरिकांत झा, बलहा के कालेश्वर मण्डल, नारियार के केदार नाथ तिवारी तथा चैनपुर निवासी भोला ठाकुर शहीद हुए थे । शहीदों के सम्मान मे प्रखण्ड कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप दशकों पूर्व लगाए गए शिलापट्ट पर अगस्त क्रांति के शहीदो...