लखनऊ, जून 3 -- शासन ने नगर विकास विभाग के बजट से शहरी क्षेत्रों में होने वाले कामों में क्षेत्रीय विधायक का नाम लिखाना अनिवार्य कर दिया है। इसमें निकाय अधिकारियों का नाम कताई नहीं लिखाया जाएगा। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए निकायों को निर्देश भेज दिया है। शासनादेश में कहा गया है कि नगर विकास विभाग द्वारा इस संबंध में पहले भी निर्देश जारी किया गया है, लेकिन इसका अनिवार्य रूप से पालन नहीं किया जा रहा है। इसीलिए नगर विकास विभाग से संबंधित शासकीय पैसे से कराए जाने वाले विकास कार्यों से संबंधित शिलालेख या पट्टिकाओं में वरियताक्रम में मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री, क्षेत्रीय विधायक का नाम अनिवार्य रूप से लिखाया जाएगा। इसी तरह वरियताक्रम में नगर निगम में महापौर या नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत में अध्यक...