सीतामढ़ी, जुलाई 31 -- सीतामढ़ी। पुनौरा धाम स्थित श्री जानकी जन्मभूमि परिसर में भव्य मंदिर निर्माण को लेकर 8 अगस्त को भूमिपूजन व शिलान्यास कार्यक्रम होना है। जिसमें देश के गृह मंत्री अमित शाह और सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे। यह ऐतिहासिक अवसर न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि सीतामढ़ी जिले को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय धार्मिक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इस कार्यक्रम की भव्यता और गरिमा को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार के उच्चस्तरीय अधिकारियों द्वारा स्थल निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। बुधवार को पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप पुड्डलकट्टी, नगर एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह तथा विशेष सचिव, पर्यटन विभाग उदयन ...