लातेहार, सितम्बर 23 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार में दुर्गा मंडप के समीप सामुदायिक भवन का शिलान्यास के करीब 23 महीने बाद भी निर्माण नही हो पाया है। सामुदायिक भवन का निर्माण नही होने से कई लोग मायूस हो गए हैं। कई बाजार वासियों ने बताया कि दुर्गा मंडप के पास सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए स्थानीय विधायक रामचन्द्र सिंह के द्वारा 23 अक्टूबर 2023 को शिलान्यास किया गया था। विधायक मद से उसका निर्माण करना था। सामुदायिक भवन बनने से श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होती, लेकिन अब तक सामुदायिक भवन का निर्माण के लिए ठोस पहल नही की जा रही है। इधर विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह पिंटू ने कहा कि जमीन को लेकर मामला उलझ गया है। जिस कारण सामुदायिक भवन का निर्माण अब तक सम्भव नही हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...