लातेहार, सितम्बर 7 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के मुर्गीडीह स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संपर्क सड़क का शिलान्यास होने के महीनों बाद भी उसका निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। सड़क का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों और रोगियों को काफी दिक्कत हो रही है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने-आने वाले एंबुलेंस आदि वाहनों के सड़क जर्जर के कारण दुर्घटना होने की संभावना हमेशा बनी रहती है, लेकिन विभागीय अधिकारियों के द्वारा सड़क का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। बता दे कि मार्च 2025 में स्थानीय विधायक रामचन्द्र सिंह के द्वारा सीएचसी केंद्र जाने की उस जर्जर सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया था। करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क पर बड़े - बड़े कई गड्ढे हो गए हैं। बारिश होते ही उसमें जलजमाव हो जाता है। जब शिलान्यास हुआ था ,तब सड़क निर्माण की आस ...