फरीदाबाद, सितम्बर 24 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। ऐतिहासिक गांव बड़खल में सड़क, गलियों के निर्माण कार्य के शिलान्यास के एक महीने बाद भी काम शुरू नहीं हुआ है। मुख्य रास्तों में जलभराव और गंदगी से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोगों ने नगर निगम से काम जल्द शुरू करने की गुहार लगाई है। गांव के मुख्य रास्ते की हालत बेहद खराब है। जगह-जगह गड्ढे और जलभराव से लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कत हो रही है। गांव के मुख्य रास्ते में कब्रिस्तान के सामने पिछले तीन महीने से पानी भरा हुआ है, जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। लोगों का कहना है कि जनाजे को भी कब्रिस्तान तक ट्रेक्टर से पहुंचाया जा रहा है। लोग जनाजे को कांधा भी नहीं दे पा रहे हैं। गौरतलब है कि चार अगस्त को केंद्रीय राज्यमंत्री ने सड़क निर्माण का शिलान्यास किया था, लेकिन अब तक काम शुरू ...