गिरडीह, मई 5 -- बेंगाबाद। बेंगाबाद में योजना की स्वीकृति के बाद भी आउटडोर स्टेडियम और महिला डिग्री कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। इन दोनों योजनाओं की आधारशिला रखे लगभग नौ माह बीत गए हैं। बावजूद दोनों योजनाओं को धरातल पर लाने की सुगबुगाहट तक नहीं देखी जा रही है। जिससे संबंधित विभाग की कथनी और करनी पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। ज्ञात रहे कि विधानसभा चुनाव के पहले गांडेय की झामुमो विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और राज्यसभा सांसद डा सरफराज अहमद की उपस्थिति में वर्ष 2024 के सितंबर माह में दोनों योजनाओं हेतु आधारशिला रखी गई थी। दोनों योजनाओं की आधार शिला रखने के कुछ ही दिन बाद विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लग गई। आचार संहिता लगने के पहले योजना की स्वीकृति मिलने के कारण कार्य प्रारंभ ...