सहरसा, सितम्बर 1 -- कहरा, एक संवाददाता। बनगांव नगर पंचायत के बरियाही बाजार में मुख्य सड़क से ग्रामीण हटिया के रास्ते पड़री जाने बाली सड़क तक सड़क निर्माण एवं नाला निर्माण का शिलान्यास किए जाने के दो माह बाद भी अब तक कार्य शुरू नहीं किए जाने से लोगों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। बिहार शहरी आधारभुत संरचना विकास निगम के अंतर्गत इस सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का शुरुआत बीते 25 जुन को स्थानीय विधायक डा. आलोक रंजन के द्वारा किया गया था। लेकिन शिलान्यास किए जाने के दो माह बाद भी अभी तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का शुरुआत नहीं किया गया है। यह बतादें कि मुख्य सड़क से ग्रामीण हटिया की ओर जानेवाली यह मुख्य मार्ग है। इस मार्ग में दशकों पूर्व निर्मित सड़क पुर्णतः ध्वस्त हो गया है। बारिश होने के बाद निकासी नहीं होने से सड़क पर ही जल जमाव हो जाता है। इस कारण इस ...