मधेपुरा, नवम्बर 19 -- चौसा, निज संवाददाता। सड़क निर्माण कार्य को लेकर शिलान्यास के एक वर्ष बीत जाने के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका है। मामला चौसा-फुलौत रोड के फरदापारी से सिरहा टोला तक निर्माण होने वाली सड़क से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। शिलान्यास के एक वर्ष बीत जाने के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं किए जाने को लेकर न केवल लापरवाह बने संवेदक की कार्यशैली पर तरह-तरह के सवाल उठने लगा है बल्कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही भी कम नहीं आंकी जा सकती है। ग्रामीणों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई की मांग की है। बताया गया कि 14 जून 2023 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तात्कालिक उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग साढ़े तीन करोड़ रु...