खगडि़या, नवम्बर 19 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत नवादा और खरैता घाट के बीच बागमती नदी पर पुल का निर्माण शिलान्यास के ढाई साल बाद भी नहंी हो सका है। उल्लेखनीय है कि इस उच्चस्तरीय पुल के निर्माण का शिलान्यास कार्य जून 2019 में किया गया था। मात्र 30 महीने के अंदर पुल का निर्माण कार्य पूरा किया जाना था, लेकिन छह वर्ष से अधिक समय गुजर चुका है। लेकिन अब तक पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। जिस कारण आज भी लोगों को नावों की सवारी करनी पड़ रही है। नाव पर किराया देना पड़ता है। सिर्फ नदी पार करने में समय भी काफी लग जाता है। ऐसे में यह पुल इस बार चुनावी मुद्दा बन गया है। लोग सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर इस ओर जनप्रतिनिधियों का सही ध्यान रहता तो तय समय पर पुल बन जाता है। तो लोगों को आवागमन में सुविधा मिल जारी।...