रांची, नवम्बर 21 -- रातू, प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव से पहले काटू-लहना सड़क का शिलान्यास करने के एक साल बाद भी शुरू नहीं हुआ है। इससे क्षेत्र की लगभग 5000 आबादी प्रभावित है। सड़क की जर्जर हालत के कारण यात्रियों और स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि विधायक नवीन जायसवाल और मंत्री संजय सेठ ने सड़क का शिलान्यास किया था। सड़क इतनी खराब है कि वाहन पगडंडियों से गुजरने को मजबूर हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो क्षेत्र के सैकड़ों लोग आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेंगे। उन्होंने कहा कि अब धैर्य की सीमा पार हो चुकी है। ग्रामीण ज्ञान प्रकाश तिवारी, मनोज ठाकुर, परमेश्वर महतो, श्रवण साहू, राजेश साहू, अमर साहू, मदन साहू, दयाल उरांव, सुनील उरांव, अनिल उरांव, किशोर स...