लातेहार, नवम्बर 6 -- बेतला प्रतिनिधि । बेतला पंचायत के आदिम जनजाति बहुल अखरा ग्राम में शिलान्यास के एक साल बाद गुरुवार को पीसीसी पथ-निर्माण कार्य शुरू हो गया। इसबारे में कार्य करा रहे मुंशी विशाल कुमार ने बारिश के मौसम होने की वजह से कार्य शुरू करने में देर होने की बात बताई।मालूम हो कि पीएम जनमन के तहत ग्राम अखरा में आरसीडी रोड से परहिया टोला तक टेंडर से होने वाले एक किमी पीसीसी पथ निर्माण (योजना सं- जेएच पीएम जन लात - 01/ 2023-24) का शिलान्यास बीते वर्ष 2024 ई में 02 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन तथा 27 जनवरी 2025 ई को मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने ऑफलाइन किया था। शिलान्यास के बाद संबंधित संवेदक मिथलेश चंद्रवंशी (मेदिनीनगर) ने पूर्व से बने पीसीसी पथ को जेसीबी मशीन से तोड़वाकर रोड के किनारे ही मलवे को फेंकवा दिया था। जिससे उस मार...