भभुआ, फरवरी 24 -- उत्तर प्रदेश के चंदौली से 23 फरवरी 2024 को वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेस-वे का प्रधानमंत्री रिमोट से किए थे शिलान्यास प्रथम फेज पर खर्च के लिए 1317 करोड़ रुपए की जारी की गई थी राशि कैमूर के 93 मौजा से गुजरेगी 52 किलोमीटर लंबी सिक्सलेन एक्सपे्रस-वे (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शिलान्यास किए जाने के एक वर्ष बाद भी कैमूर जिले में वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू नहीं हो सका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी 2024 को यूपी के चंदौली से रिमोट दबाकर शिलान्यास किए थे। इस दौरान भारत माला परियोजना के तहत निर्माण होनेवाली सिक्सलेन एक्सप्रेस-वे पर खर्च करने के लिए प्रथम चरण की राशि 1317 करोड़ निर्गत किए गए थे। किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तक प्रभावित किसान चैनपुर के मसोई स्थित निर्माण कंपनी के बे...