सीतामढ़ी, अगस्त 3 -- सीतामढ़ी। पुनौरा धाम जानकी मंदिर में माता सीता के भव्य मंदिर के शिलान्यास समारोह को लेकर तैयारी जोरों पर है। भूमि पूजन स्थल,समारोह में भाग लेने वाले साधु संतों व आम जनता के लिए नैवेद्यम की व्यवस्था से संबंधित शनिवार को मंदिर के महंत कौशल किशोर दास की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में बैठक हुई। इसमे बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के सदस्य सह श्रीराम जानकी मठ पातेपुर (वैशाली) के महामंडलेश्वर बाबा विश्वमोहन दास ने कहा कि पुनौरा धाम में मां सीता के भव्य मंदिर के शिलान्यास समारोह में तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु श्रीराम भद्राचार्य महाराज शामिल होंगे। इस बाबत स्वीकृति प्रदान करने से संबंधित जगतगुरु का पत्र शनिवार प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम को लेकर पांच सौ साधु संतों का विशेष पास डीएम द्वारा निर्गत किए जाने की बात कही। मंदिर के महंत...