सीतामढ़ी, अगस्त 3 -- सीतामढ़ी। शिलान्यास समारोह को लेकर जानकी मंदिर के चारों ओर नई सड़क का निर्माण, हेलीपैड एवं आमसभा स्थल की तैयारी तेजी से चल रही है। शनिवार की दोपहर में डीएम, डीडीसी, एडीएम, पथ निर्माण विभाग के अधिकारी, नगर निगम के अधिकारी, विद्युत विभाग, पुनौरा थानाध्यक्ष सहित डुमरा सीओ ने तैयारी का जायजा लिया। मंदिर के पीछे चिमनी के समीप बन रहे हेलीपैड, मंदिर के दक्षिण हो रहे आम सभा स्थल का निरीक्षण अधिकारियों ने किया। हेलीपैड तक जाने के लिए सड़कों का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए सुगम रास्ता, परिसर की साफ सफाई, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था सहित अतिथियों के रहने की व्यवस्था को लेकर डीएम ने कई निर्देश दिए। आम सभा स्थल पर बारिश का पानी जमा हुआ है जिसे मिट्टी से भरा जा रह...