सीतामढ़ी, अगस्त 3 -- सीतामढ़ी। पुनौरा धाम में 8 अगस्त को माता सीता के भव्य मंदिर निर्माण हेतु शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम सक्रिय हो गया है। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम ने कार्य आदेश जारी करते हुए पुनौरा धाम की स्वच्छता, पेयजल, सड़क मरम्मत, ड्रेनेज निकासी, शौचालय और साफ-सफाई संबंधी कार्यों को प्राथमिकता दी है। नगर निगम के तीन दर्जन से अधिक सफाईकर्मी और अन्य तकनीकी एवं अभियंत्रण स्टाफ को पुनौरा धाम में लगाया गया है, जो क्षेत्र की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं। नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडे स्वयं पुनौरा धाम के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वे प्रतिदिन स्थल पर पहुंचकर चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हैं औ...