सीतामढ़ी, अगस्त 3 -- सीतामढ़ी। पुनौराधाम में भव्य मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री, मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और विधि-व्यवस्था के लिए शनिवार को समाहरणालय स्थित विमर्श सभाकक्ष में समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त राजकुमार के द्वारा की गई। बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक तिरहुत रेंज मुजफ्फरपुर चंदन कुमार कुशवाहा भी उपस्थित थे। आयुक्त ने सभी जिला स्तरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्री जानकी जन्मभूमि मंदिर परिसर में प्रस्तावित शिलान्यास कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रत्येक प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने स्थान पर समय से उपस्थित होकर पूर्ण निष्ठा एवं सजगता के साथ अपने ...