छपरा, जुलाई 4 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता।श्रावण मास में श्रद्धा की गंगा बहती है, शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ता है लेकिन मढ़ौरा के प्रसिद्ध शिलानाथ महादेव मंदिर तक पहुंचने का मार्ग आज भी बदहाल है। बरसात के दिनों में मंदिर तक जाने वाला संपर्क पथ जलजमाव व अतिक्रमण की दोहरी मार झेल रहा है। परिणामस्वरूप श्रद्धालुओं को कीचड़ और गंदे पानी से होकर पैदल गुजरने की विवशता झेलनी पड़ रही है। यह वही मार्ग है जिससे होकर तरैया, अमनौर, पानापुर, मशरक, सोनपुर, डोरीगंज, छपरा और यहां तक कि मोतिहारी व अरेराज से आने वाले हजारों श्रद्धालु बाबा शिलानाथ का जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। सावन में यह संख्या कई गुना बढ़ जाती है। मगर विडंबना यह है कि मंदिर से लगभग 500 मीटर पहले का रास्ता हर बारिश में तालाब बन जाता है। अतिक्रमण और अव्यवस्था स्थिति को और विकराल बना देते हैं। द...