चक्रधरपुर, सितम्बर 11 -- राउरकेला, संवाददाता। राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) स्थित सेल हॉकी अकादमी के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र शिलानंद लाकड़ा ने राजगीर में आयोजित पुरुष एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें भारत चैंपियन बना। इस जीत के साथ भारत ने 2026 पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया, जिसका आयोजन बेल्जियम और नीदरलैंड में होगा। इसके अलावा, पुरुष एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप के फाइनल में भारत ने गत विजेता दक्षिण कोरिया को 4-1 गोल से हराया। शिलानंद टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में चीन पर भारत की 7-0 की शानदार जीत में स्टार थे। उन्हें सेमीफाइनल में मैन ऑफ द मैच चुना गया। शिलानंद हाल के दिनों में असाधारण फॉर्म में हैं। विशेष रूप से फॉरवर्ड लाइन में खेलने वाले शिलानंद ने मार्च 2018 में 27वें सुल्तान अजलान शाह कप ट...