इंदौर, जून 3 -- ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की लाश आखिरकार 11 दिन की तलाश के बाद शिलांग के एक पर्यटन स्थल पर 200 फीट गहरी खाई में पेड़ पर अटका पाई गई। ड्रोन की मदद से चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान राजा रघुवंशी की लाश को देखा गया। लाश की पहचान होते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के भाई ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राजा और उसकी पत्नी सोनम पर जानलेवा हमला हुआ था। पूर्व खासी हिल्स के एसपी विवेक सिंह ने इस बात की तस्दीक की कि राजा रघुवंशी की हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो गया है कि राजा पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे, जिसके चलते उनकी मौत हुई। इस खुलासे के बाद पुलिस की जांच का दायरा और भी बढ़ गया है। पुलिस अब इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए हर पहलू पर गौर कर रही है। घटना के दिन 23 मई को सोनम ने अप...