नई दिल्ली, अगस्त 15 -- शिलांग के लावमाली इलाके में गुरुवार रात अज्ञात बदमाशों ने एक वाहन पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस द्वारा उपयोग किया जा रहा निजी वाहन थाने के पास खड़ा था। यह घटना रात करीब डेढ़ बजे हुई। आग लग जाने के कारण वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने बताया कि आग को शीघ्र ही बुझा दिया गया। पुलिस के अनुसार, घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया और जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...