विकासनगर, मई 11 -- खत बमटाड़ के आराध्य देवता शिलगूर महाराज का मोकाबाग में नया मंदिर बनाया गया है। नवनिर्मित मंदिर में प्रवेश से पहले देवता 150 साल बाद हरिद्वार और चूड़धार में शाही स्नान को जाएंगे। शाही स्नान की तैयारियों समेत प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की तैयारियों को लेकर रविवार को खत बमटाड़ के लोगों की बैठक साहिया में हुई। खत बमटाड़ के खत स्याणा मातवर सिंह और खाग स्याणा बुद्ध सिंह तोमर की अध्यक्षता में हुई बैठक में शाही स्नान की तिथियां निर्धारित की गई। खत स्याणा ने बताया कि 27 जून को देव चिन्ह शाही स्नान के लिए हरिद्वार जाएंगे और 28 जून सुबह शाही स्नान कराया जाएगा। हरिद्वार में शाही स्नान के बाद देव चिन्हों को हिमाचल प्रदेश के चूड़धार ले जाया जाएगा। 29 जून को देवता के मूल थरण का शाही स्नान चूड़धार में कराया जाएगा। उसी दिन वापसी के बाद रा...