विकासनगर, जून 27 -- खत बमटाड़ के आराध्य देव शिलगूर महाराज के देव चिन्ह 150 सालों बाद शाही स्नान के लिए शुक्रवार को हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। शनिवार को हरिद्वार में शाही स्नान के बाद हिमाचल के चूड़धार में दूसरा शाही स्नान करेंगे। इसके बाद तीस जून को मोकाबाग स्थित नवनिर्मित शिलगूर महाराज मंदिर में शिलगूर महाराज विराजमान होंगे। देवता के 150 साल बाद शाही स्नान हरिद्वार व हिमाचल प्रदेश के चूड़धार में होने से पूरी खत में हर्षोल्लास है। शुक्रवार को खत बमठाड़ के 24 गांवों के 50 लोग देव चिन्हों को लेकर हरिद्वार में शाही स्नान के लिए रवाना हुए। हरिद्वार के हर की पैड़ी में देव चिन्हों को 28 जून को प्रातः शाही स्नान कराया जाएगा। इसके बाद हिमाचल प्रदेश के चूड़धार मंदिर के लिए प्रस्थान किया जाएगा। देवता का दूसरा शाही स्नान चूड़धार में 29 जून शनिवार ...