पटना, फरवरी 14 -- गर्दनीबाग के कच्ची तालाब स्थित श्री शिर्डी साईं मंदिर के तीन दिवसीय 17वें वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और शाम में साईं भजन संध्या का आयोजन किया गया। सुबह जहां स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में मरीज विभिन्न तरह की जांच कराने पहुंचे वहीं शाम ढलने के बाद साई भजन में शामिल होने बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए। सुबह में आयोजित जांच शिविर में ह्रदय, आंख, दांत, पेट व अन्य रोगों से पीड़ित मरीजों की चिकित्सकों ने जांच की। इस दौरान कई मरीजों की ईसीजी, शुगर जांच, बीपी जांच और थॉयराइड जांच की गई। मंदिर के व्यवस्थापक ऋषिकेश रंजन झा उर्फ रून्ना बाबा ने बताया कि नेत्र जांच के बाद मोतियाबिंद ऑपरेशन के जरूरतमंद मरीजों का मंदिर की ओर से नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कराया जाएगा। जिनका ऑपरेशन होगा उ...