नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के प्रधान हरमीत सिंह कालका और जनरल सेक्रेटरी जगदीप सिंह काहलों ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहादत दिवस के मौके पर लालकिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल न होकर एसजीपीसी ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों नेताओं ने कहा कि गुरु साहिब की शहादत दिल्ली में हुई थी, इसलिए 350वें समागम की मुख्य जिम्मेदारी दिल्ली कमेटी की थी। उन्होंने एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को निमंत्रण भी भेजा था, लेकिन वह कार्यक्रम में नहीं आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...