लखीसराय, अप्रैल 20 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के चितरंजन रोड स्थित शिरडी साई बाबा मंदिर से शुक्रवार को साई बाबा की पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली गई। यात्रा बाबा के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में गाजे-बाजे के साथ मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। नगर भ्रमण करते हुए पालकी यात्रा थानाचौक से मुख्य सडक होते हुए नया बाजार बडी दुर्गा मंदिर के पास पहुंची जहां नत मस्मतक होते हुए श्रद्वालू वापस लौटते हुए चितरंजन रोड प्रभात चौक होते हुए पुनः मंदिर पहुंची। पालकी यात्रा के स्वागत के लिए जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा की और आरती की। पूरा वातावरण साई राम के जयकारों से गूंज उठा। महिलांए हाथों में पताका लिए व माथे पर पटआ बाधें डीजे की धुनों पर जयकारा लगा रहे थे। इसके पहले मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और भजन संध्...