प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 11 -- शहर के बलीपुर में आयोजित तीन दिन के श्रीसाई नाथ महोत्सव को कलाकारों ने यादगार बना दिया। गुरुवार देररात तक श्रद्धालु भजनों पर झूमते रहे। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सुंदर प्रस्तुतियों से बलीपुर में आयोजित 35वें भक्ति कार्यक्रम को सजाया। विपुल व उनकी टीम के कलाकारों ने मां काली के क्रोध का रोमांचक मंचन किया। राधा-कृष्ण की लीला, मटकी फोड़ने व हास-परिहास के नृत्य लोगों को पसंद आए। संचालक मनोज गुप्ता ने गाया...लगर तुझसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा। इसके बाद प्रसिद्ध गीत शिरडी वाले साईं बाबा आए हैं तेरे दर पे सवाली... गाकर वाहवाही बंटोरी। श्री साई नारायण संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा गुरुपूर्णिमा आयोजित इस कार्यक्रम में आस्था, श्रद्धा, भक्ति व गुरु के प्रति समर्पण का भाव लोगों में दिखा। साईं जागरण के पहले इसकी शुरुआत ...