शामली, जुलाई 2 -- शिया समाज के लोगों ने पांच मुहर्रम के मौके पर अलम व जुलजनाह का जुलूस निकाला। इस दौरान इमाम हुसैन व उनके बेटे की याद में मातम किया गया। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे। मंगलवार को नगर के मोहल्ला आलकलां में रजा अली खां के अजाखाने में पांच मुहर्रम के मौके पर मजलिस आयोजित की गई, जिसमें मर्सिया ख्वानी मुदस्सिर जैदी व हमनवां ने की। इसके बाद मौलाना अलीम अख्तर ने हजरत इमाम हुसैन के बेटे हजरत अली अकबर के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हजरत इमाम हुसैन ने दीन-ए-इस्लाम की खातिर बड़ी कुर्बानियां दी हैं। शाम करीब साढ़े छह बजे हजरत अली अकबर की शबी-ए-ताबूत, जुलजनाह व अलम निकाला गया, जो कोतवाली के सामने, शामली बस स्टैंड मुख्य मार्ग से होता हुआ पब्लिक इंटर कॉलेज के सामने कर्बला में बरामद हुआ। जुलूस में कौसर जैदी,...