अलीगढ़, अगस्त 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नए शहर मुफ्ती के नाम को लेकर हुए ऐलान के बाद मंगलवार को शहर मुफ्ती खालिद हमीद के समर्थन में शाही ईमाम, इमाम ए काजी, करबला कमेटी सहित तमाम लोग ईदगाह शाहजमाल पर एकत्रित हुए। जहां लोगों ने कहा कि शिया-सुन्नी समुदाय के शहर मुफ्ती खादिल हमीद हैं और रहेंगे। कोई भी शहर मुफ्ती के औहदे की तौही न करे। जिन्होंने तौहीन की है, वह माफी मांगे। शहर मुफ्ती खालिद हमीद ने कहा कि हम दुनिया में इंसानियत का पाठ पढ़ने के लिए आए हैं। शहर मुफ्ती को लेकर जो गलतफहमियां हो रही है। उनको मैं यह कहकर दूर करना चाहता हूं कि जो मैनें वीडियो में देखा। जिन पर विरोध हो रहा है। मैं उन सबको माफ कर चुका हूं। लिहाजा कोई भी अब उनको बुरा भला न कहे। हम उनसे भी मोहब्बत करते हैं और सिर्फ आपस में ही मोहब्बत नहीं करनी बल्कि अलीगढ़ में रह रह...