नई दिल्ली, जून 17 -- ईरान और इजरायल के बीच युद्ध चल रहा है और पाकिस्तान स्पष्ट तौर पर ईरान के साथ खड़ा है। हाल ही में ईरान ने यह दावा भी किया अगर इजरायल ने ईरान पर परमाणु हमला किया, तो पाकिस्तान ईरान के लिए इजरायल पर परमाणु अटैक करेगा। यह बयान इतना सनसनीखेज था कि पूरी दुनिया में हलचल मच गई। हालांकि विवाद बढ़ने पर पाक सरकार ने इस बयान से किनारा कर लिया। डिप्टी प्रधानमंत्री इशाक डार को संसद में सफाई देनी पड़ी कि पाकिस्तान ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर ईरान और पाकिस्तान की बढ़ती नजदीकियां और इजरायल के प्रति पाकिस्तान के कट्टर रुख को उजागर कर दिया है। एक ओर है शिया बहुल ईरान, दूसरी ओर सुन्नी बहुल पाकिस्तान-मजहबी मतभेद के बावजूद दोनों देश साथ दिख रहे हैं। वहीं इजरायल के खिलाफ पाकिस्तान का रुख शुरुआत से ही सख्त रहा ह...