मेरठ, जुलाई 24 -- शिवभक्तों का बुधवार को अब्दुल्लापुर हुसैनी चौक पर मुस्लिम शिया समाज के लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान जय श्रीराम और हर-हर महादेव के जयकारों से हुसैनी चौक गूंज उठा। शिवभक्तों को कोल्ड ड्रिंक और शरबत की सबील लगातार उनका स्वागत किया। मोहम्मद आमिर नकवी, मेहंदी नकवी, शालू ज़ैदी, अब्बास अली नकवी, वसीम अब्बास, रहबर नकवी, अमजद नकवी, कुमेल नकवी, अली जव्वाद नकवी, अफ़ज़ल अब्बास, मंसूर अली रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...