लखनऊ, नवम्बर 20 -- आसिफी इमामबाड़ा में 28 दिसंबर को होगा अधिवेशन लखनऊ, संवाददाता। ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड का वार्षिक अधिवेशन 28 दिसंबर को आसिफी इमामबाड़ा में होगा। इसमें देशभर के प्रमुख उलेमा, समुदाय प्रतिनिधि और बोर्ड के पदाधिकारी शामिल होंगे। अधिवेशन में शिया मुसलमानों की वर्तमान स्थिति, उनके अधिकारों और वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा आदि पर चर्चा होगी। बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि अधिवेशन शिया समुदाय के सामने खड़ी चुनौतियों के बीच एक अहम कदम साबित होगा। कहा कि देश के करोड़ों शिया मुसलमान शिक्षा, रोजगार और सरकारी योजनाओं में खुद को उपेक्षित महसूस करते हैं। शिया मुसलमानों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति जानने के लिए सच्चर कमेटी जैसी अलग समिति बनाने की मांग पर चर्चा होगी। मौलाना ने कहा कि वक्फ की जमीने, इमारते धार्मिक और ...