भागलपुर, सितम्बर 13 -- भागलपुर। भागलपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 14 के शिया टोली असानंदपुर में आम बैठक हुई। बैठक के नेतृत्वकर्ता सैयद अशरद अली ने कहा कि पुतला दहन और विरोध प्रदर्शन के बावजूद अभी तक कोई प्रतिनिधि इस क्षेत्र की समस्या जानने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि रविवार को अनशन करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र की समस्या का निदान जल्द नहीं हुआ तो आगामी विधानसभा चुनाव में इस मोहल्ले के लोग वोट का बहिष्कार करेंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी। बैठक में मो. इरफान, मो. मजहर, मो. शारिक हुसैन, अफरोज, पप्पू, ट्विंकल, शम्सुद्दीन, वलिमा, नाजो, कैफी, जब्बार, गुलाम आदि भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...