भागलपुर, सितम्बर 5 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड संख्या 14 स्थित आसानंदपुर शिया टोली में सड़क, पानी और नाला की समस्या को लेकर गुरुवार को स्थानीय लोगों ने मेयर के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने के बाद अब बड़े आंदोलन की तैयार कर रहे हैं। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सैयद अरशद अली ने बताया कि 10 माह पूर्व दिए गए आश्वासन के बाद भी अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। और अब केवल आश्वासन से काम नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर अगर उनकी मांगों पर कार्य शुरू नहीं किया गया तो वे पूरे मोहल्ले के साथ मुख्य सड़क पर ही अनशन पर बैठ जाएंगे। स्थानीय लोगों का कहना था कि शनिवार को पर्व की वजह से उन लोगों ने किसी तरह के प्रदर्शन का कार्यक्रम नहीं रखा था। वहीं गुरुवार को हुए प्रदर्शन के बाद नगर निगम के किसी जनप्रतिनिधि या पदाधिकारी द्वारा कोई ...