सुल्तानपुर, नवम्बर 23 -- सुलतानपुर,संवाददाता। शियाने हैदरे कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन की संयुक्त बैठक रविवार को बंधुआ कला कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में संगठन के नए पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हसनैन जाफरी के इस्तीफे के बाद संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सैयद हैदर नक़वी को शियाने हैदरे कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है। प्रदेश अध्यक्ष अलमदार हुसैन ने दिलशाद हुसैन को अयोध्या मंडल का मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया। सुलतानपुर जिलाध्यक्ष बने रजा दिलशाद: एसोसिएशन के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष फजल रिवजी ने बताया कि एसोसिएशन का जिला अध्यक्ष दिलशाद रज़ा हसनपुर को घोषित किया गया है। संगठन ने समाजसेवा और जनहित के कार्यों को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। संगठन युवाओं को जोड़कर अपनी मजबूती बढ़ाएंगे...