जमशेदपुर, जुलाई 1 -- डेट (डीएटीई) संस्था द्वारा प्रस्तुत और असगर वजाहत द्वारा लिखित नाटक 'जिस लाहौर नहीं वेख्या वो जन्मया नई का सफल मंचन राष्ट्रीय स्तर पर जमशेदपुर का नाम रोशन कर गया। निर्देशक अनुज प्रसाद के निर्देशन में तैयार यह नाटक हिमाचल प्रदेश के शिमला एवं सोलन में आयोजित राष्ट्रीय नाट्य प्रतियोगिता में 29 प्रांतों की 32 टीमों में से तृतीय स्थान प्राप्त कर लौटा। इस उपलब्धि पर जी-टाउन क्लब के जश्न सभागार में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अमेरिका से आईं संस्था की अध्यक्ष रेणुका सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. प्रसेनजित तिवारी, समाजसेवी विजय सिंह राणा, शिक्षाविद जूही समर्पिता, वरिष्ठ रंगकर्मी हरि मित्तल और निजाम खान जैसे गणमान्य अतिथियों ने कलाकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में कलाकारों ने मंच पर अपने अनुभव साझा करते हुए जमशेदपुर ...