पीटीआई, जनवरी 21 -- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में संजौली हेलीपोर्ट से हेलीकॉप्टर सर्विस का उद्घाटन किया। सीएम ने बताया 4 अन्य हेलीपोर्ट भी बन रहे हैं। उन्होंने कहा- हवाई सुविधा से न केवल राज्य को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जा सकेगा, बल्कि टूरिस्ट भी आकर्षित होंगे। जानिए इस सुविधा के चालू होने के बाद कहां के लिए हवाई सेवा मिलेगी। इसके साथ ही सबसे बड़ा सवाल इसका किराया क्या होगा?कब-किस रूट पर उड़ान भरेंगे हेलीकॉप्टर? सबसे पहले जानिए ये सेवाएं किस रूट के लिए शुरू हुई हैं। इस उद्घाटन के साथ ही संजौली हेलीपोर्ट से कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट और रेकांग पिओ स्थित ITBP हेलीपैड के लिए सप्ताह के सभी दिनों में रोजाना हेलीकॉप्टर सेवाएँ शुरू हो गई हैं। इसके अलावा, चंडीगढ़ और संजौली हेलीपोर्ट के बीच हेलीकॉप्टर सर्विस हफ्ते म...