शिमला, जून 4 -- मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश, आंधी तूफान और ओलावृष्टि का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी का कहना है कि मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और चक्रवाती परिसंचरण की वजह से हो रहा है। इसके चलने कई हिस्सों में मौसम खराब बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, यह स्थिति 4 जून तक जारी रहने की संभावना है।इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट मौसम विभाग ने 4 जून तक चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला में भारी बारिश और 50-60 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, बिलासपुर, ऊना, सोलन, सिरमौर, हमीरपुर, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में आंधी-तूफान और हल्की से मध्यम बारिश के लिए येलो अलर्ट लागू है। शिमला, सोलन और सिरमौर में भी भारी बारिश की संभावना जताई ग...