शिमला, अप्रैल 23 -- हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक सड़क हादसे में बाप-बेटे की मौके पर ही मौत होने के साथ कार में सवार तीन अन्य लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। हादसा मंगलवार शाम उस वक्त हुआ जब माटल से पुलबाहल की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर रिऊणी के पास गल्लू नाला के समीप करीब 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे का कारण वाहन चालक की लापरवाही मानी जा रही है। कार (HP08A-5934) को दीपक शर्मा (27) निवासी गांव शिल्ली, डाकघर पुलबाहल तहसील चौपाल चला रहे थे। बताया गया कि दीपक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया जिससे कार सीधे गहरी खाई में जा समाई। यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के वकीलों का फूटा गुस्सा, छोटा शिमला थाने का घेराव,वजह? हादसे की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य...