शिमला, मार्च 4 -- शिमला नगर निगम ने शहर में प्रॉपर्टी टैक्स न चुकाने वाले भवन मालिकों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए बिजली और पानी के कनेक्शन काटने की चेतावनी दी है। नगर निगम ने सभी बकायादारों को नोटिस जारी कर 31 मार्च तक टैक्स जमा कराने का निर्देश दिया है। यदि इस अवधि के भीतर टैक्स जमा नहीं किया जाता है तो ऐसे भवन मालिकों की बिजली और पानी की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी।3000 ने नहीं चुकाया टैक्स दरअसल, शहर में नगर निगम के अधीन कुल 31900 भवन हैं, जिनमें से अब तक 29,000 भवन मालिकों ने प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर दिया है। हालांकि अब भी करीब 3000 ऐसे लोग हैं जिन्होंने टैक्स नहीं चुकाया है। खास बात यह है कि इनमें कई सरकारी भवन भी शामिल हैं। शिमला के अंतर राज्यीय बस अड्डा (आईएसबीटी) प्रबंधन से ही नगर निगम को छह करोड़ रुपये की राशि वसूलनी है। इसके अलावा कई...