शिमला, नवम्बर 1 -- राजधानी शिमला में निजी बस चालकों और परिचालकों ने एक बार फिर जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अपनी लंबित मांगों के समाधान न होने से नाराज़ शिमला सिटी बस चालक-परिचालक यूनियन ने सोमवार 3 नवम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। यूनियन ने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक शिमला शहर में निजी बसें नहीं चलेंगी। यूनियन पदाधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को हुई बैठक में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। उन्होंने कहा कि प्रशासन को पहले ही नोटिस दिया गया था, लेकिन कई बार याद दिलाने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अब मजबूर होकर यूनियन को हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। चालक-परिचालक यूनियन के अनुसार, शहर में लगातार बढ़ते ट्रैफिक जाम के कारण उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा ह...